भदोही, दिसम्बर 25 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाद। डीघ ब्लाक के खेदौपुर स्थित इंटर कालेज में 22वीं बाबा सेमराध नाथ अखिल भारतीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। धावकों को सांसद डा. विनोद कुमार बिंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रतियोगिता में 75 धावकों ने भाग लिया। डगडगपुर नेवाजीपुर मोड़ होते हुए सेमराध नाथ तक धावक पहुंचे। कौलापुर निवासी पहले स्थान पर रहे अजय पटेल 10 ने हजार रूपए नकद दिया गया। दूसरे नंबर उत्सव पटेल निवासी ढोकरी प्रयागराज को 55 सौ रूपए नकद तथा तीसरे नंबर पर गौरीशंकर पटेल निवासी ऊंचगांव, वाराणसी को तीन हजार रुपये दिए गए। चतुर्थ स्थान से लेकर 11वें स्थान तक स्थान के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र, डा. विनय दुबे, संतोष पांडेय, रेनू पांडेय, डा. आनन्द मिश्र, राजेश मिश्र, महेंद्...