देहरादून, जून 5 -- खेल विभाग की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हाफ मैराथन के अंडर-16 बालिका वर्ग में गायत्री और बालक वर्ग में अभिजीत कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ओपन पुरुष-महिला में क्रमश: नीरज कुमार और अंकिता मिश्रा ने बाजी मारी। पवेलियन ग्राउंड में गुरुवार को प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि रायपुर विधायक खजानदास और विशिष्ठ अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई। दौड़ पवेलियन ग्राउंड से शुरू होकर कनक चौक, एस्लेहॉल, बहल चौक, दिलाराम चौक, ब्रह्मकमल चौक होते हुए वापस पवेलियन ग्राउंड पहुंची। चार श्रेणियों में अलग-अलग विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अंडर-16 बालक वर्ग में उत्कर्ष सेमवाल, पंकज, बालिका वर्ग में रितिका, गौरी, महिला ओपन में साइमन अंसारी, सृष्टि पाल, पुरुष ओपन में मुकेश,अनंत राव...