रुद्रपुर, मई 31 -- रुद्रपुर, संवाददाता। लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की ओर से जिला खेल मैदान में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा ने किया। कोच नीतीश कुमार के निर्देशन में आयोजित इस 3 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ में सैकड़ों युवाओं और खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में दीपांशु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि करण कुमार दूसरे और प्रियांशु मंडल तीसरे स्थान पर रहे। चौथे स्थान पर करण नेगी, पांचवें पर मनदीप कुमार, छठे पर दीपक कुमार और सातवें स्थान पर अजय विश्वास रहे। विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित धीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर क...