धनबाद, दिसम्बर 25 -- धनबाद, विशेष संवाददाता सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को जगजीवन नगर स्थित बुद्ध पार्क के निकट से रणधीर वर्मा स्टेडियम तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। मैराथन दौड़ के लड़कों की श्रेणी में अरुण कुमार राय प्रथम, विजय राय द्वितीय और कुंदन कुमार तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों की श्रेणी में मोनिका कुमारी, प्रथम, रूबी कुमारी द्वितीय तथा सलोनी कुमारी तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला महानगर के अध्यक्ष श्रवण राय, राजकुमार कनौजिया, संजय झा, रमा सिन्हा, मिल्टन पार्थ सारथी, बॉबी पांडे, शशि प्रकाश, रंजीत कुमार, विजय शर्मा, सुनील गुप्ता, मनोज सिंह, कैलाश गुप्ता, आशीष पासवान, अनिल शर्मा, जीत, आला पाल, संजय मुखर्जी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्त...