गोरखपुर, जून 20 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। पंडित दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से सुबह छह बजे कुलपति प्रो. पूनम टंडन के नेतृत्व में योग मैराथन का आयोजन किया गया। योग मैराथन विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से चला, जो रामगढ़ ताल तक जाकर पुन मुख्य द्वार पर आकर समाप्त हुआ। कुलपति के नेतृत्व में छात्रों, शिक्षकों एवं नगरवासियों ने अनुशासन, ऊर्जा और समर्पण के साथ योग को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे, संयोजक डॉ. आमोद कुमार राय एवं सह-संयोजक डॉ. सत्यपाल सिंह ने विश्वविद्यालय के गुरुजनों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों के एकत्रीकरण की व्यवस्था की। आगंतुकों का स्वागत प्रो. अनुभूति दुबे ने किया। इस मौके पर प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी, रजिस्ट्रार धीर...