सीवान, फरवरी 15 -- मैरवा। नगर के लालकोठी के समीप वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक कार से अग्रेजी शराब बरामद किया है। कार चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की जांच के दौरान कार से लगभग एक लाख की शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार चालक सीवान के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरहन गांव के विनोद गिरी के पुत्र संजय गिरी बताया जाता है। अंग्रेजी शराब को कार में छुपाकर मैरवा के रास्ते सीवान ले जा रहा था। इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कार से लगभग एक लाख रुपये की अग्रेजी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...