सीवान, नवम्बर 10 -- मैरवा। रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर शुक्रवार को अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है।शव बरामद होने के दस घंटे बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृत युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष है। रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले कर्मी ने शव मिलने की सूचना स्टेशन मास्टर को दिया था। इसके बाद घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस,आरपीएफ,जीआरपी पहुंच कर जांच कर रही है।इधर शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा था। जिसे पुलिस ने शव को ट्रैक से हटाकर उसके शिनाख्त में जुट गयी है। शव के दस मीटर की दूरी पर उसका जूता मिला है। पुलिस के प्रयास के बाद भी शव की पहचान नही हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया। उसकी ट्रेन के चपेट में आने और हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। ट आये दिन मैरवा स्टेशन या रेलवे ट्रैक पर शव मिलन...