सीवान, नवम्बर 10 -- मैरवा, एक संवाददाता। पुलिस ने गश्ती के दौरान चेक पोस्ट के समीप से एक स्कॉर्पियो में रखा शराब बरामद किया है। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के पास जाते ही चालक वाहन छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुका था। तलाशी लेने पर गाड़ी में भारी मात्रा में देसी शराब पाई गई। पुलिस ने शराब और वाहन दोनों को जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। फरार चालक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...