सीवान, अक्टूबर 8 -- मैरवा। पुलिस ने धरनी छापर चेकपोस्ट से वाहन जांच के दौरान यूपी से मैरवा आ रही सवारी वाहन से शराब बरामद किया है। पुलिस ने आपची गाड़ी से शराब लेकर जा रहे कारोबारी को कैथवली मोड़ से पकड़ लिया। पुलिस की जांच में सवारी गाड़ी में बैठे कारोबारी के पास से सात पीस और 48 पीस आफिसर च्वाइस बरामद किया। वहीं आपची बाइक से पांच पेटी देशी शराब मिला है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के रतन सराय गांव के सनी प्रताप सिंह और बिट्टू कुमार तथा यूपी के बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर गांव के विशाल कुमार गुप्ता और दलहन छपरा गांव के ओमप्रकाश के रुप मे हुई है। पुलिस ने इस मामले में एक अपाची बाइक जप्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...