सीवान, नवम्बर 23 -- मैरवा, एक संवाददाता। पुलिस ने धरनी छापर चेकपोस्ट से डीसीएम ट्रक से लगभग दस लाख मूल्य का शराब बरामद किया है। पुलिस ने चालक और सह चालक को गिरफ्तार किया है। डीसीएम गाड़ी की नम्बर प्लेट की जांच करने के साथ गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार चालक की पहचान वैशाली थाना क्षेत्र के गोरुवल गांव के उज्ज्वल कुमार और सह चालक राजू कुमार के रूप में हुई है। शुक्रवार की देर रात यूपी से बिहार जा रही एक डीसीएम ट्रक की संदेह के आधार पर जांच हुई। जांच के दौरान डीसीएम ट्रक में तहखाना बनाकर यूपी निर्मित अंग्रेजी शराब छिपाया गया था, जिसे पुलिस ने डीसीएम वाहन को थाने में लाकर जांच के दौरान उसमें 206 पेटी अंग्रेजी शराब मिली है, जो 1769 लीटर बताया गया है। बरामद शराब की बाजार वैल्यू लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इस महीने शराब की सबसे ...