सीवान, जनवरी 11 -- मैरवा।भारतीय डाक विभाग के द्वारा शनिवार को डाक चौपाल का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को डाक विभाग की योजनाओं से अवगत कार्य गया।मुजफ्फरपुर क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक अधीक्षक अमोद कुमार ने आम जनता को डाक विभाग की विभिन्न सेवाओं की बारीकियों से अवगत कराया। डाक निरीक्षक राजन कुमार ने डाक बचत खाता, बीमा योजनाएं, भविष्य की सुरक्षा के बारे में विस्तृत रूप से बताया। अधिक से अधिक संख्या में खाता खुलवाने और बीमा योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।स्थानीय डाक सेवकों ने भी इस चौपाल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर प्रमंडल सचिव दीपू कुमार सिंह, शाखा डाकपाल साधु शरण सिंह, रमेश प्रसाद, सचिन कुमार, पिंटू राय, राजेश्वर तिवारी, ऋषिकेता कुमारी और बबीता कुमारी मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...