सीवान, जनवरी 25 -- मैरवा। बीआरसी में शिक्षा विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के स्कूल के बच्चों के बीच संगीत वाद्य यंत्रों का वितरण किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धीरेन्द्र ओझा कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की कलात्मक प्रतिभा को निखारने और संगीत को शिक्षा से जोड़ने की पहल हो रही है। आगामी 26 जनवरी के मद्देनजर यह वितरण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब सरकारी स्कूलों के छात्र भी आधुनिक वाद्य यंत्रों के साथ अपनी प्रस्तुति दे सकेंगे।गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्र इन यंत्रों की मदद से देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देंगे। विद्यालयों को संगीत की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने वाले उपकरण सौंपे गए. जिनमें मुख्य रूप से शामिल हैं:हारमोनियम और ढोलक,नाल एवं तबला जोड़ी झांझ और मजीरा है। बीआरसी ...