सीवान, नवम्बर 19 -- मैरवा। यूपी से मैरवा के रास्ते जा रही एक कार चालक एक बच्चे को ठोकर मार कर फरार हो गया। मैरवा धाम पर पकड़े जाने पर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। वह भोपतपुरा गांव में बच्चे को ठोकर मारकर फरार हो रहा था। कार से शराब बरामद होने की बात बताई जा रही है। नाराज लोगों द्वारा कार चालक की पिटाई के दौरान कुछ लोग कार में रखी शराब की कुछ बोतलों को लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक हिरासत में लेकर कार जब्त कर लिया। जांच में कार में एक पेटी शराब मिला है। गिरफ्तार चालक वैशाली जिले के अमितेश कुमार बताया जाता है। पुलिस ने पूछताछ कर चालक को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...