सीवान, अगस्त 1 -- मैरवा, एक संवाददाता। प्रखंड में चल रहे निजी क्लीनीक और जांच घर की जांच हाई कोर्ट के निर्देश पर गुरूवार को रेफरल अस्पताल के प्रभारी ने जांच किया। मैरवा धाम,प्राणगढ़ी,मेन रोड़ समेत कई मुहल्ले में संचालित दर्जनों क्लीनीक और जांच घर की जांच टीम ने किया। इस दौरान कोर्ट के निर्देश पर लगभग पांच बिन्दू पर गहनता से जांच हुई। अस्पताल और लैब का निबंधन,फायर,बोयो वेस्ट और चिकित्सक के मौजूदगी की जांच की जा रही है।जानकारी के अनुसार मैरवा धाम पर अस्पताल के प्रभारी डा रवि प्रकाश के नेतृत्व में टीम के जांच के दौरान में एक क्लीनीक में बायो मेडिकल वेस्ट का निबंधन नहीं मिला। कई अस्पताल में चिकित्सक नहीं मिले। कुछ अस्पताल में जांच टीम को दवा भी मिला। इसी दौरान महुआबारी में एक पैथलाजी केन्द्र के अंदर मरीज मिलने पर जांच टीम ने नाराजगी जताया। जा...