सीवान, फरवरी 16 -- मैरवा। बदलो बिहार छात्र-युवा संघर्ष यात्रा शनिवार को मैरवा पहुंच गई। स्टेशन चौक पर नुक्कड़ सभा के दौरान दौरान ईनौस के जिला सचिव जयशंकर पंडित ने कहा कि बिहार में परीक्षा माफिया पर कार्रवाई नहीं हो रही है। रोजगार माफियाओ को सरकार संरक्षण दे रही है।देश में 80 से ज्यादा बड़ी प्रतिस्पर्धा परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो गये। उपेन्द्र साह ने कहा कि 12 सूत्री मांगों नहीं मानने पर छात्र युवा संगठन चुनाव में करारा जवाब देगी। माले नेता शंकर कुशवाहा ने कहा कि छात्र-युवाओं में स्थाई नौकरी के बजाय ठेका पर रखा जा रहा है। बहाली और बिहार में लगातार हो रहे परीक्षाओं में पेपर लीक से छात्र नाराज है। बिहार में कल कारखाने,उद्योग-धंधा नहीं है. मौके पर धर्मेंद्र कुमार,प्रभु जी बरनवाल, सतेंद्र चौहान, अनुराग दुबे, महताब आलम, उमर फारुख, आकाश कुमार ...