बक्सर, मई 4 -- इटाढ़ी, एक संवाददाता। रविवार को स्थानीय थाना परिसर में मैरेज हॉल संचालकों की बैठक हुई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने की। बैठक में थानाध्यक्ष ने बताया कि मैरेज हॉल संचालक किसी भी समारोह के लिए बुक करते समय लोगों से लिखित आवेदन लें। जिसमें स्पष्ट शब्दों में लिखा हो कि आप मैरेज हॉल मे हर्ष फायरिंग या शराब का सेवन नहीं करेंगे। समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग या शराब का सेवन करते हुए पाए जाने पर तुरंत स्थानीय थाने को सूचित करें। अगर इसकी जानकारी संचालकों द्वारा नहीं दी गई तो उन्हें जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मैरिज हॉल संचालक कीर्तन पाठक, मुन्ना सिंह, निशांत कुमार, दयाशंकर केसरी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...