सीतापुर, नवम्बर 12 -- हरगांव। सूर्यकुंड तीर्थ स्थल पर चल रहे कार्तिक मेला महोत्सव में मंगलवार को आयोजित रासलीला में भगवान श्रीकृष्ण की प्रसिद्ध माखन चोरी लीला का मंचन हुआ। भाव, भक्ति और हास्य से भरपूर इस प्रसंग ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंचन में बाल-गोपाल श्रीकृष्ण अपने सखाओं संग घर-घर माखन चोरी करते नजर आए। तो कभी चुपचाप मटकी तोड़कर माखन खाते तो कभी सखाओं को खिलाना दिखे। ऊंचाई पर टंगे माखन तक पहुंचने के लिए ओखली पर चढ़ कर माखन निकालने के द्रश्य ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। तालियों की गड़गड़ाहट से परियर गूंज उठा। जब गोपियां माखन चोरी की शिकायत लेकर मैय्या यशोदा के पास पहुंचीं, तो श्रीकृष्ण भोलेपन से बोले मैया मैं नहीं माखन खायो... इस स्वर ने पूरे पंडाल को भक्ति रस में डुबो दिया। बार-बार की शिकायतों से परेशान मैया यशोदा ने जब श...