नोएडा, अगस्त 14 -- दनकौर,संवाददाता। जालसाजों ने मुद्रा लोन का झांसा देकर बैंककर्मियों की मिलीभगत से व्यापारी से लाखों रुपये हड़प लिए। पीड़ित व्यापारी ने बैंक मैनेजर, अन्य बैंककर्मियों समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दनकौर के लंबा बाजार स्थित कपड़ा व्यापारी रिंकू ने न्यायालय के आदेश पर पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन प्रबंधक सुनील दत्त, बैंककर्मियों अभिषेक, भुजेंद्र, जालसाज शिवकुमार और उसके एक अज्ञात साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। व्यापारी का आरोप है कि शिवकुमार और उसके साथी ने वर्ष 2024 में उन्हें मुद्रा लोन दिलाने का झांसा दिया और उनसे एक कैंसिल चेक ले लिया। आरोप है कि इसके बाद जालसाज ने उसी चेक से बैंककर्मियों की मिली भगत से दो लाख 90 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित का आरोप है कि इतनी बड़ी राशि निकालने से पूर्व बैंक प्रबंधक न...