हरिद्वार, जनवरी 31 -- शिवालिक नगर के एक होटल स्वामी ने अपने मैनेजर पर 25 लाख के गबन का आरोप लगाकर कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शिवालिक नगर के होटल स्वामी विवेक ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसके होटल पर सचिन कुमार पुत्र रमाकांत निवासी गांव भानपुर कैला थाना भीरा खीरी जिला लखीमपुर खीरी यूपी हाल निवासी आर-174 शिवालिक नगर कार्यरत था। आरोप है कि वर्ष 2023 से होटल का सारा लेखा जोखा संभालने की जिम्मेदारी उसी की ही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...