गुड़गांव, जून 13 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। एक निजी अस्पताल के मैनेजर से लाखों रुपये की धोखाधड़ी और गाड़ी हड़पने का मामला सामने आया है। झांसे में लेकर एक अनजान युवक ने किराए पर चलाने के बहाने उसकी कार लेकर उसे आगे किसी और को बेच दिया। पीड़ित ने कार वापस मांगने पर धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-सात एक्सटेंशन निवासी विकास जिंदल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मदरहुड हॉस्पिटल सेक्टर-57 गुरुग्राम में मैनेजर हैं। सेक्टर-57 हांगकांग बाजार निवासी संदीप सहगल अक्सर अस्पताल आता-जाता रहता था, जिससे उनकी जान पहचान हो गई। छह से सात महीने से वह संदीप के संपर्क में है। संदीप सहगल ने विकास को बताया कि उसकी कई गाड़ियां किराए पर चलती हैं और वह...