मुरादाबाद, जनवरी 29 -- शब-ए-बारात पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में धर्मगुरु, जनप्रतिनिधि, चैयरमेन प्रतिनिधि मंगल सिंह सैनी, ग्राम प्रधान व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। थाना प्रभारी किरनपाल ने सभी से आग्रह किया की, पर्व पर कोई गलत अफवाह पर ध्यान न दें और समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें, तथा हर व्यक्ति भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने के साथ ही यातायात नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाये। इसके साथ ही थाना प्रभारी किरनपाल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बताया कि पर्व के मध्यनजर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं तथा संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...