कुशीनगर, अक्टूबर 23 -- कुशीनगर। कसया तहसील क्षेत्र के ग्राम मैनपुर टोला मुरलीपट्टी निवासी आदित्यराज ने पहले ही प्रयास में एसएससी सीपीओ की परीक्षा में सफलता अर्जित की है। आदित्य के उपनिरीक्षक के पद पर चयन होने पर परिवार में जश्न का माहौल है। मैनपुर निवासी पत्रकार वीरेंद्र यादव और शिक्षामित्र रेखा यादव के छोटे बेटे आदित्यराज शुरू से पढाई में होनहार रहे। उन्होंने नवजीवन मिशन स्कूल कसया से हाईस्कूल वर्ष 2016 तथा इंटरमीडिएट वर्ष 2018 में प्रथम श्रेणी से सफल होने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय से वर्ष 2021 में बीएससी की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। वर्ष 2023 में राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद से बीएड करने के बाद सिविल परीक्षा की तैयारी करने प्रयागराज चले गये। उन्होंने पहले ही प्रयास सफलता हासिल किया है। सफलता पर दादा इंद्रासन याद...