फिरोजाबाद, मई 1 -- मैनपुरी से शिकोहाबाद आया एक युवक लापता हो गया। युवक के घर न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। अफरोज अली पुत्र फिरोज अली निवासी धनकारी जिला मैनपुरी बुधवार दोपहर किसी काम से शिकोहाबाद आया था, लेकिन युवक अपने घर पर नहीं पहुंचा तो परिजनों की चिंता हुई। परिजनों ने शिकोहाबाद में युवक को संभावित स्थानों पर तलाशा। रिश्तेदारियों में भी उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...