मैनपुरी, दिसम्बर 15 -- दैनिक श्रमिक कर्मचारी संघ मैनपुरी के जिलाध्यक्ष ओमजीत सिंह ने लखनऊ में वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिकायत की गई कि शासन के आदेश के बाद भी डीएफओ मैनपुरी दैनिक श्रमिकों को न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये रुपये प्रतिमाह नहीं दिया जा रहा है। जिससे श्रमिक अपने परिवार का भरण पोषण ठीक से नहीं कर पा रहे। वन मंत्री ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक को प्रकरण के निस्तारण के निर्देश दिए हैं। दैनिक श्रमिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ओमजीत सिंह ने बताया कि मैनपुरी प्रभाग को छोड़कर आगरा मंडल के वन प्रभाग आगरा, फिरोजाबाद एवं मथुरा में दैनिक श्रमिकों को न्यूनतम वेतन 18 हजार दिया जा रहा है। लेकिन मैनपुरी में डीएफओ संजय कुमार मल्ल द्वारा श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है। जिले में 80 दैनिक श्रमिक तैनात...