बागेश्वर, दिसम्बर 17 -- समग्र शिक्षा के तहत जनपद स्तरीय मैथ्स विजार्ड व स्पेशल जीनियस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक डायट के सुमित्रानंदन पंत सभागार में किया। कार्यक्रम का उद्घाटन डायट प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार पांडे ने किया। उन्होंने कहा कि मैथ्स विजर्ड एवं स्पैल जीनियस कार्यक्रम द्वारा छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभा एवं आत्मविश्वास को जाग्रत करने में मदद मिलती है। गौरव व दक्ष अव्वल रहे। समग्र शिक्षा की जिला समन्वयक किरन जोशी ने बताया कि जनपद स्तर पर तीनों विकास खंडो से 18 विद्यार्थियों द्वारा इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों के द्वारा राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया जाएगा। मैथ्स विजर्ड में गौरव सिंह कोरंगा ने प्रथम, दिव्या ने द्वितीय तथा इशिका उप्रेती ने तृतीय स्थान प्राप्त ...