चम्पावत, दिसम्बर 26 -- चम्पावत। जिला स्तरीय निपुण विद्यार्थी, मैथ्स विजार्ड और स्पेल जीनियस प्रतियोगिता हुई। मैथ्स विजार्ड में सूखीढंग के प्राथमिक विद्यालय चौड़ाकोट की छात्रा सपना बिष्ट ने जिले में टॉप किया। अब सपना प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करेगी। विगत तीन वर्षों से राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौड़ाकोट हर साल मैथ्स विजार्ड में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है। उपलब्धि पर प्रधानाध्यापक कृष्णपाल सिंह बोहरा, जहीर अब्बास, नीलम चंद, बसंती जोशी, शंकर जोशी, धुरा प्रधान सरस्वती राना, बीडीसी सदस्य कुसुम राना आदि ने खुशी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...