चम्पावत, दिसम्बर 7 -- लोहाघाट। विकासखंड बाराकोट में मैथ्स विजार्ड और स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के एनपीआरसी स्तर पर चयनित मेधावी बच्चों ने हिस्सा लिया। बीआरसी सभागार बाराकोट में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि नगेंद्र कुमार जोशी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मैथ्स विजार्ड में आदित्य अधिकारी राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैडा बैडवाल, विदित मेहता राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंतोली, प्रतीक पाठक राजकीय प्राथमिक विद्यालय चामी, स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता में अंशुमान जोशी राजकीय प्राथमिक विद्यालय पम्दा, जितेंद्र बोहरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंतोली,विदित मेहता राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंतोली पहले दूसरे तीसरे स्थान पर रहे। संचालन महेंद्र सिंह अधिकारी ने किया।...