संतकबीरनगर, सितम्बर 16 -- राजघाट, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सोमवार को मैथ्स ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में क्षेत्र के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय बूढ़ी बेलहर कम्पोजिट के कक्षा 8 के छात्र आदित्य ने 44 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं कैथवलिया जूनियर विद्यालय के कक्षा 7 के छात्र मनु ने 41 अंक पाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। बेलवा ठकुराई के कक्षा 8 के छात्र आदित्य कुमार ने 34 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। परीक्षा में अव्वल आए सफल छात्रों को खंड शिक्षा अधिकारी अनिता तिवारी समेत समस्त स्टाफ व विद्यालय परिवार की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं। प्रथम स्थान पाने वाले आदित्य ने ब्लॉक स्तर पर सबसे अधिक अंक प्राप्त कर अपनी...