गिरडीह, नवम्बर 6 -- जमुआ। जमुआ प्रखंड अंतर्गत डिस्कवरी पब्लिक स्कूल मिर्जागंज में मैथ्स ओलंपियाड परीक्षा आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा और तर्कशक्ति का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित विषय के प्रति रुचि, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ाना था। परीक्षा का संचालन अत्यंत अनुशासित वातावरण में हुआ। विद्यालय के शिक्षकों और पर्यवेक्षकों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया तथा पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय के निदेशक राकेश कुमार साव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि डिस्कवरी ओलंपियाड केवल परीक्षा नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में तार्किक सोच, विश्लेषण क्षमता औ...