दरभंगा, नवम्बर 16 -- तारडीह। अलीनगर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक मैथिली ठाकुर ने शनिवार को नवादा भगवती मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद जदयू जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने विधायक मैथिली ठाकुर को फूल-माला से सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक सुश्री ठाकुर ने कहा कि यह जीत अलीनगर की तमाम जनता की जीत है। मौके पर कमलेश पोद्दार, शिबू मुखिया, राजू पासवान, सरोज सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...