धनबाद, मई 12 -- मैथन। मैथन डैम घूमने आए तीन युवकों से रविवार को बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े तीन अपराधियों ने अपाची बाइक लेकर फरार हो गए। पीड़ित युवकों ने मैथन ओपी में शिकायत किया है। कुमारधुबी उड़िया दौड़ा के चापड़ा डंगाल निवासी शिव तांडिया ने बताया कि वे अपने दो साथी वीर तांडिया एवं सोमेन पाल के साथ मैथन गोगना स्पोर्ट्स होस्टल दोपहर में घुमने गए थे। लौटने के क्रम में स्पोर्ट्स होस्टल के समीप तीन युवक पैदल जा रहे थे। हमलोगों को आता देख शाम करीब चार बजे बाइक रुकवाया और पिस्टल स्टाकर गोली मार देने की धमकी दी। बाइक छीनकर भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...