धनबाद, जुलाई 5 -- मैथन, प्रतिनिधि। पिछले कई दिनों से जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण तेनुघाट एवं कोनार डैम से भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा है। जिससे मैथन एवं पंचेत डैम के जलस्तर में तेजी से वृद्धि की चेतावनी केंद्रीय जल आयोग ने जारी किया है। डीवीआरसीसी (दामोदर वैली रिजर्वायर रेगुलेटरी कमेटी) के सदस्य सचिन संजीव कुमार ने डीवीसी के साथ पश्चिम बंगाल व झारखंड के जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है। कहा कि बारिश के कारण तेनुघाट एवं कोनार डैम से भारी मात्रा में पानी मैथन एवं पंचेत डैम की ओर छोड़ा गया है। जिससे दोनों ही डैम के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रहा है। नीचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। मैथन डैम से एक गैलरी खोल कर 10 हजार क्यूसेक, पंचेत डैम से 30 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। भविष्य में और भी बढ़...