कानपुर, दिसम्बर 28 -- कानपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से रविवार को ग्रीनपार्क में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। आईएमए प्रेसिडेंट इलेवन व आईएमए फाइनेंस इलेवन के बीच मैच खेला गया। रोमांचक मैच में जीत का सेहरा फाइनेंस इलेवन के सिर पर सजा। प्रेसिडेंट इलेवन को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आईएमए प्रेसिडेंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। डॉ. फहीम अंसारी ने चार, राहुल कपूर व आनंद बाजपेई ने दो-दो विकेट लिए। डॉ. अनुराग मेहरोत्रा ने 26, डॉ. अभिनव सेंगर ने 25 और डॉ. जलज सक्सेना ने 22 रन बनाए। जवाब में फाइनेंस इलेवन ने 22 ओवरों में 5 विकेट खोकर 142 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। मैन ऑफ द मैच डॉ. फहीम अन्सारी को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ डॉ....