हजारीबाग, जुलाई 6 -- हजारीबाग। जैन भवन बड़ा बाजार में भारत तिब्बत मैत्री मंच के द्वारा दलाई लामा का 90वां जन्मदिन मंच के अध्यक्ष सुदेश चंद्रवंशी की अध्यक्षता में मनाया गया। मंच के अध्यक्ष कहा कि आज के समय में तिब्बत की आजादी का भारत में क्या महत्व है। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि दलाई लामा शांति और अहिंसा से अपने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। शांति के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार भी मिला है। आज के समय में कोई भी देश गुलाम नहीं रह सकता। भारत और तिब्बत की धार्मिक और संस्कृत में गहरा संबंध है। नालंदा विश्वविद्यालय से तिब्बती ज्ञान प्राप्त करते रहे हैं। विशिष्ट अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व कुल सचिव बंशीधर रूखैयार, विशिष्ठ अतिथि गायत्री राणा मौजूद रही। कार्यक्रम को मुख्य रूप से डॉ बीके सिंह, डॉ ललित राणा, विवेकानंद सिंह...