मोतिहारी, अगस्त 25 -- रक्सौल। नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने भारतीय सीमा क्षेत्र की ओर आ रही नेपाल-भारत मैत्री बस से गांजा के साथ दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम अनवर सलाउदिन खान (42)और मोहम्मद इकवाल सय्यद(41) हैं, जो दोनों भारत के महाराष्ट्र के मुम्बई से हैं। नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स की एक टीम ने वीरगंज के वार्ड 16स्थित शंकराचार्य गेट एरिया में उक्त बस की जांच की, जिसमें ये दोनों व्यक्ति यात्रा कर रहे थे। जांच के दौरान उनके पास से 6 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ। दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...