मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- गायघाट, एक संवाददाता। मैठी टोल पर सोमवार को सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें चेकिंग, निगरानी व प्रचार-प्रसार के माध्यम से वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। टोल प्रबंधक जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह अभियान 15 दिसंबर से पांच जनवरी तक चलेगा। अभियान के तहत सभी निजी एवं वाणिज्यिक वाहनों पर निःशुल्क रेट्रो रिफ्लेक्टिव रेडियम टेप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घने कोहरे के कारण कई स्थानों पर दृश्यता लगभग शून्य हो जाती है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में वाहनों के साथ-साथ साइकिल, बाइक और सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड पर भी रिफ्लेक्टिव टेप लगाना अत्यंत आवश्यक है। रेडियम टेप लगने से वाहन 100 से 150 मीटर की दूरी से ही दिखाई देने लगते हैं, जिससे दुर्घटनाओं में ...