सासाराम, नवम्बर 19 -- संझौली, एक संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बुधवार से आयोजित इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा को लेकर छात्रों में उत्साह है। विद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संचालन के लिए आवश्यक सभी तैयारियां पूर्व से ही कर ली गई थी। प्रोजेक्ट 2 बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश पाण्डेय ने बताया कि बोर्ड के निर्देशानुसार निर्धारित समय-सारणी के अनुसार सेंटअप परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा के माध्यम से छात्रों की तैयारी का मूल्यांकन किया जाएगा। जिससे आगामी मुख्य परीक्षा में उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने में सहायता मिलेगी। परीक्षा के दौरान कक्षाओं में शांत वातावरण बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...