दरभंगा, नवम्बर 18 -- दरभंगा, एक प्रतिनिधि। बिहार बोर्ड की मैट्रिक व इंटर की सेंटअप परीक्षा 19 नवंबर से शुरू होगी। इस परीक्षा में 2026 के बिहार बोर्ड के मैट्रिक एवं इंटर के वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले जिले के करीब 75 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के शामिल होने की संभावना है। मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 19 से 22 नवंबर तक तथा इंटरमीडिएट की 19 से 26 नवंबर तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए इस परीक्षा में उपस्थिति एवं पास होना अनिवार्य है। मैट्रिक परीक्षा के पूर्ववर्ती, कंपार्टमेंटल, एकल विषय अंग्रेजी एवं समुन्नत कोटि के विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। बोर्ड से आपूर्ति किए गए प्रश्न पत्र एवं गोपनीय सामग्री का वितरण विद्यालयों को सोमवार से शुरू किया गया है। ...