गिरडीह, फरवरी 23 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के जनार्दन सिंह हाई स्कूल चतरो में शनिवार को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त ढंग से मैट्रिक एवं इंटर विज्ञान व वाणिज्य की परीक्षा सम्पन्न हुई। विद्यालय के प्रधानध्यापक सह केंद्राधीक्षक अजय कुमार राय, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी क्रमश: मैट्रिक परीक्षा में मो रईस अख्तर तथा इंटर विज्ञान व वाणिज्य की परीक्षा में कंचन कुमार रवि व वीक्षकों की देख-रेख में परीक्षा सम्पन्न हुई। केंद्राधीक्षक अजय कुमार राय ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में 365 परीक्षार्थी उपस्थित थे। दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं इंटर विज्ञान व वाणिज्य में की परीक्षा में 137 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वीक्षक के रूप में शैलेश कुमार मिश्रा, मनोज कुमार वर्मा, रंधीर कुमार वर्मा, मौसम कुमार देव, मालती कुमारी, मदन कुमा...