देवघर, फरवरी 28 -- करौं। जैक द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को लेकर शुक्रवार को बीडीओ हरि उरावं ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया l निरीक्षण के क्रम में उन्होंने रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय करौं,उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिरसा का निरीक्षण कर विद्यालय में हो रहे अंग्रेजी विषय की परीक्षा के बारे में जानकारी ली। मौके पर उन्होंने विद्यालय के केंद्राधीक्षक से कहा कि विद्यालय में परीक्षा का संचालन पारदर्शी तरीके से कदाचारमुक्त हो l इसके साथ ही परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका जरूर ख्याल रखें l ताकि मैट्रिक की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में सहूलियत हो l उन्होंने कहा कि मैट्रिक परीक्षा का परीक्षा फल ही छात्रों को आगे बढ़ने का बेहतर मौका देता है l ज्ञात हो कि उत्क्रमित उच्च विद्याल...