कटिहार, जनवरी 17 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को पूरी तरह निष्पक्ष और कदाचारमुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने निगरानी व्यवस्था को और सख्त कर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर कटिहार जिले में प्रत्येक चार परीक्षा केंद्रों पर एक गश्ती दल की तैनाती की जा रही है। इसी क्रम में डायट टीकापट्टी के डॉ. सूरजकांत गौतम को उड़न दस्ता का दायित्व सौंपा गया है, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई हो सके। परीक्षा समिति ने साफ निर्देश दिया है कि प्रश्नपत्रों का वितरण केवल गश्ती दंडाधिकारी की मौजूदगी में ही किया जाएगा। प्रश्नपत्र लेने और पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है और बो...