सुपौल, फरवरी 19 -- सुपौल, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के 42 केंद्रों पर मंगलवार को भी बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण रही। दूसरे दिन दो पाली में गणित विषय की परीक्षा हुई। दोनों पाली में दूसरे की जगह पर परीक्षा देते दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाए। जया महिला कॉलेज वीरपुर और स्व. पूरन सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय मल्हनी से एक-एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। परीक्षा में निर्धारित 30 हजार 63 में 29 हजार 429 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही। 634 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। सुबह 9 बजे से 12.45 तक हुई पहली पाली की परीक्षा में 14 हजार 976 और दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक हुई दूसरी पाली की परीक्षा में 14 हजार 453 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही। परीक्षा को लेकर सभी केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दिखी। सुबह 8 बजे से ही परीक्षा केंद्...