मिर्जापुर, अप्रैल 22 -- मिर्जापुर, संवाददाता । अपर निदेशक डा. शोभना दुबे ने एसीएमओ डा. मुकेश के साथ सोमवार को मैटर्निटी विंग व ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। मैटर्निटी विंग में फायर एलार्म पैनल बंद पाया गया। साथ ही किसी भी स्थान पर फायर एक्जिट नहीं लगा था। ऐसे में आग लगने पर बचाव के लिए सुविधा नाकाफी मिली। दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे अपर निदेशक व एसीएमओ की टीम के साथ मैटर्निटी विंग में पहुंची। निरीक्षण में मैटर्निटी विंग में आग से बचाव के लिए भूतल पर चार अग्नि शमन यंत्र स्थापित पाया गया। जो चालू स्थिति में थे। फायर एलार्म पैनल बंद मिला। जिस पर अधिकारियों को फटकार लगाई और जल्द से जल्द खराब पड़े पैनल को ठीक कराने का निर्देश दिए। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि अग्नि सुरक्षा व विद्युत सुरक्षा के एनओसी के लिए संबंधित विभाग को आवेदन किया गया है।...