बदायूं, दिसम्बर 13 -- बदायूं। यूपी बोर्ड ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पहले से कुछ बदलाव किए हैं। यूपी बोर्डने इस बार उत्तर पुस्तिकाओं का रंग और आकार में बदलाव किया है। पूर्व की तरह कापियों पर बार कोड एवं हर पेज पर क्रमांक अंकित होगा। परीक्षार्थी को प्रत्येक पेज पर अपना रोल नंबर भी लिखना होगा। यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रकिया अंतिम चरण है। जिले से आपत्तियों के निस्तारण की रिपोर्ट बोर्ड के लिए जाने के बाद बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी कर दी जायेगी। बोर्ड ने परीक्षा केंद्र निर्धारण की चल रही प्रकिया के बीच नकलविहीन परीक्षा कराने की तैयारियां भी आगे बढ़ा दी हैं। बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं का रंग बदल दिया है। परीक्षा में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को कापी मैजेंटा एवं हाईस्कूल की कापी ब्राउन रंग की द...