पाकुड़, मई 1 -- पाकुड़। प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र के पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क पर सोलहगढ़िया गांव के पास बुधवार को टाटा मैजिक व मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गयी। जिससे बाइक में एक युवक की मौत हो गयी है जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक युवक की पहचान हिरणपुर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव निवासी सुनील पंडित के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया। जानकारी के अनुसार हिरणपुर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव से तीन युवक केकेएम कॉलेज बीए सेमेस्टर-टू का परीक्षा देने आ रहा था। वहीं पाकुड़ की ओर से दुमका की ओर जा रहे तेज रफ्तार टाआ मैजिक की आमने-सामने टक्कर हो गयी। जिससे बाइक में सवार सुनील पंडित, मिलन साहा, पवन साहा तीनों गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क सुनसान रहने का फायदा उठाते हुए टाटा ...