बांका, जुलाई 9 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि थाना मुख्यालय जिलेबिया मोड़ के पास बेलहर कटोरिया मुख्य मार्ग पर मंगलवार की दोपहर एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। जिससे वाहन चालक हेमकांत ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी जो गया। जबकि उनका साथी बाल बाल बच गया। जिलेबिया मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल चालक को इलाज के लिए बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल चालक को बांका रेफर कर दिया गया। घायल चालक हेमकांत ठाकुर ने बताया की वह तारापुर से कटोरिया जा रहा था। रास्ते में झपकी आ गया जिस कारण हादसा हुआ। जिलेबियामोद थानाध्यक्ष राजू कुमार ठाकुर ने बताया की क्षतिग्रस्त मैजिक वाहन को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...