जमुई, जून 16 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि एनएच 333 ए सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरहिंडा मुसहरी के समीप रविवार की शाम एक सड़क दुर्घटना में पिरहिंडा गांव निवासी राहुल कुमार की मौत हो गई। वह बाइक से किसी कार्यवश महरथ की ओर जा रहा था। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। सड़क हादसे में राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गयी। घटना के बाद वाहन चालक मौके से वाहन छोड़ कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से मैजिक वाहन को जब्त कर लिया। हालांकि काफी देर तक पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची, जिससे मृतक के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों में...