लखीमपुरखीरी, मई 18 -- क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 15 दिन पूर्व हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मैजिक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करनपुर निवासी जुगन देवी पत्नी सुरेश कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 29 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे उसके पति सुरेश कुमार और विजय कुमार पुत्र डालचंद बाइक से तिलक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान गोला लखीमपुर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक मैजिक चालक ने जोरदार टक्कर बाइक में मार दी थी। इसमें उसके पति सुरेश कुमार की मौत हो गई थी। जबकि विजय कुमार घायल हो गए। पुलिस ने मैजिक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...