रामपुर, जुलाई 27 -- गाली-गलौज का विरोध करने पर मैजिक चालक को लाठी-डंडों से प्रहार कर घायल कर दिया। पुलिस ने चार पर मुकदमा दर्ज किया है। शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव जुठा निवासी शाकिर द्वारा कोतवाली में तहरीर सौंपी गई। उसने आरोप लगाया कि वह 24 जुलाई को मैजिक में सवारियां लेकर रामपुर से बिलासपुर जा रहा था। इस दौरान गांव पंजाब नगर के पास जुबेर, शफीक अहमद, मोहसिन, पप्पू ने आकरण रास्ते में मैजिक को रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर चारों ने मैजिक के शीशे तोड़कर मारपीट कर घायल कर धमकी देते हुए फरार हो गए। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...