मिर्जापुर, जून 8 -- पटेहरा। संतनगर थाना क्षेत्र के लालगंज-कलवारी मार्ग के मलुआ गांव के सामने बारात से लौट रही मैजिक पलट गई। वहीं मैजिक पर सवार दो दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। शनिवार की शाम पटेहरा से पिंटू कोल की बारात घोरावल थाना क्षेत्र के सिद्धि गांव गई थी। रविवार को बारात वापस लौट रही थी। जब बरातियों से भरी मैजिक मलुआ गांव के पास पहुंची तब मैजिक चालक को नींद आ गई। इससे सामान लदा मैजिक खाई में पलट गई। इस हादसे में 45 वर्षीय पटेहरा निवासी रमेश मोदनवाल और 30 वर्षीय सूरज कोल गंभीर रूप से घायल हो गए। पीछे से आ रही इसी बारात की दूसरी मैजिक पर दोनों घायलों को लाद कर पीएचसी पटेहरा लाया गया। जहां डॉ. विभूतिनारायण मिश्र ने प्राथमिक उपचार कर दोनों घायलों को मंडलीय अस्पताल रेफर कर...